
छात्र जद(यू.) का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन , संतोष कुमार कुशवाहा बने प्रखंड अध्यक्ष।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 10, 2019
- 280 views
राम कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर
विभूतिपुर ।। प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज नरहन के सभागार में विवेकानंद कुमार की अध्यक्षता में छात्र जनता दल (यू.) का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी छात्र संघ के चुनाव पर चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रामबालक सिंह ने कहा कि आज सूबे बिहार में जद( यू.) की लहार है।विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं के हितों में अनेक सारी योजनाएं चलाई है। जिससे हर कोई वाकिफ है। आप लोगों को अब पढ़ने के लिए लालटेन के जगह पर बिजली की व्यवस्था कर दी गई है। छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं। वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार राय ने आगामी छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू समर्थित उम्मीदवार को जिताने की अपील की और कहा कि हर कालेज के माहौल को देखने से लगता है कि जिले के सभी कालेजों से छात्र जदयू के उम्मीदवारों की जीत पक्की है। इस सम्मेलन में छात्रों के सर्वसम्मति से संतोष कुमार कुशवाहा को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सम्मेलन को छात्र जदयू जिला महासचिव विशाल कुमार राय, सन्नी कुमार, जिला सचिव पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, बलजीत बिहारी, क्रांति कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर जितेंद्र पटेल, मृत्युंजय कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार, अमर राजा, पी. के.ओ. राय, अनुराग कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदुमन कुमार, रितेश कुमार, हेमंत कुमार, खुर्शीद सेब, जीतू सरकार, अरविंद सूर्या, रणधीर कुमार सहित छात्र जद यू के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर