
माधोपुर में घर जल कर हजाड़ो कि संपत्ति हुई राख
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 12, 2019
- 317 views
राम कुमार ब्युरो रिर्पोट समस्तीपुर
विभूतिपुर ।। प्रखंड के माधोपुर वार्ड नंबर 10 के स्थाई निवासी पवन कुमार राय (पिता मोलो राय) जब सुबह उठे तो उनके दूसरे घर पर आग लगा हुआ पाया ।
मिली सूचना के अनुसार पवन कुमार राय के घर में आग लग गया जिसमें 2 कुंटल गेहूं एक चौकी कुछ बिछावन सब जल कर राख हो गया। पवन कुमार राय के पुत्र मनीष कुमार का कुछ पढ़ाई सामग्री , कपड़ा एक चार्जर एक जल कर राख हो गया ।
सुबह जब ग्रामीण उनके घर के तरफ गए तब उनको पता चला की आग लग गया ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया घर के लोगों को इस बात की सूचना सुबह में मिली ।
इस घटना कि जानकारी सौरभ चौधरी ने दी । एवं वहां जाकर सभी लोगों को समझाया कि आपस में झगड़ा ना करें न्याय मिलेगा आपको प्रशासन की सहायता ले ।
रिपोर्टर