13 को बेगूसराय समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना देकर सरकार का खोलेगी पोल

राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर 

समस्तीपुर ।। वामपंथी दलों-भाकपा, माकपा और महागठबंधन दलों-रालोसपा, वी आई पी की संयुक्त बैठक में केंद्र और बिहार सरकार की सभी मोर्चों पर विफलता व गिरती कानून व्यवस्था,लगातार बेखौफ बढ़ते अपराध एवं  NH31पर प्रस्तावित फोर लेन सड़क व उसके ऊपर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण कार्य में सरकार और विभागीय प्रशासनिक शिथिलता  के खिलाफ तथा अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर दिनांक 13/11/2019 बुधवार को 11 बजे दिन से बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे ।

बैठक में भाकपा पूर्व राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह,माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेन्द्र सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा, वीआईपी जिला अध्यक्ष जयजयराम सहनी,माकपा कार्यकारी जिला सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सीटू नेता अंजनी कुमार सिंह, भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान, रालोसपा प्रधान महासचिव रवीन्द्र सिंह, एटक नेता प्रह्लाद सिंह आदि शामिल हुए । बैठक की अध्यक्षता भाकपा नेता राजेंद्र चौधरी ने की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट