
प्रधानमंत्री आवास योजना में वार्ड द्वारा रकम ठगी का आरोप लगाते हुए चकाई बीडियो को दिया आवेदन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 16, 2019
- 354 views
चकाई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। प्रखंड के अंतर्गत चकाई पंचायत के नगरी गांव निवासी पुष्पा देवी के द्वारा वार्ड सदस्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना मैं रकम ठगी का आरोप लगाते हुए पुष्पा देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई के सुनील कुमार चांद को आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाई है ।चकाई बीडियो द्वारा महिला से पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि मुझसे वार्ड सदस्य ने ₹5000 लिया और 3 माह बाद फिर ₹2000 लिया और 6 माह बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का रकम मुझे नहीं मिला है ।महिला को चकाई प्रखण्ड बीडियो ने असवासन दिया कि जांच कर ठगी वार्ड सदस्य पर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर