गाड़ी ढुलने से ट्रेक्टर मालिक की मौत

आनंद कुमार बरनवाल की रिपोर्ट  

जमुई ।। शनिवार शाम को लगभग 8 बजे भण्डारी पंचायत में खास भंडारी के शंकर सिंह के छोटे पुत्र हरिकिशोर सिंह की मौत हो गया घर वालो ओर अगल बगल के लोग बताये की हरिकिशोर सिंह घर के बगल में खड़ी गाड़ी में टॉयर में हवा भर रहे थे और गाड़ी असमतल जमीन पर खड़ी थी जिससे ट्रैक्टर ढुल गयी गाड़ी की मालिक की मौत हो गया बताया जाता है कि हरिकिशोर सिंह विस्व हिन्दू परिषद के  प्रखंड विस्तारक थे हरिकिशोर के मौत से उनके परिवार वालो को रो रो के बुरा हाल है ग्रामीणों ने मौत के बाद थाना को सूचना दिए थाना प्रभारी ने लॉस को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट