वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ बच्चे ने आम का पौधा लगा कर , मनाया अपना जन्मदिन

राम कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर

विभूतिपुर संवाददाता ।। प्रखंड के बसौना वार्ड 14 में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ राजेश कुमार एवं रीना कुमारी के पुत्र आर्यन राज ने अपना दूसरा जन्मदिन मनाया । इस जन्मदिन के खास मौके पर बच्चे की मां रीना कुमारी ने बताया कि ऐसे ही हम लोग ग्लोबल वार्मिंग के दौर से गुजर रहे हैं अगर धरती पर इसी तरह से लगातार पेड़ पौधों की कटाई जारी रही तो हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन बसर करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगी, पेड़ पौधे के बिना मानव जीवन की कल्पना करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा है अगर धरती पर पेड़ पौधे ना रहे तो हमारे लिए ऑक्सीजन, पानी और संतुलित वातावरण का पूर्ण रूप से कमी हो जाएगी । आगे उन्होंने बताया कि हर लोगों को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का कार्य करना चाहिए और उन्होंने कहा कि ऐसे ही मैं अपने पुत्र के हर एक जन्मदिन पर वृक्षारोपण के साथ ही जन्मदिन मनाऊंगी और लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए निवेदन करूंगी। वृक्षारोपण के मौके पर कृष्ण देव महतों, कमलेश कुमार, अनिल कुमार, आदित्य राज, रजनीश राज, विकास कुमार, विमलेश कुमार,लालबाबू, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी ने बच्चे को शुभाशीष दिया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट