नामांकन का डेट बढ़ाने को लेकर एबीभीपी ने दिया प्रधानाचार्य को आवेदन

राम कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर 

रोसड़ा ।। यू आर कॉलेज में सोमवार को A.B.V.P. छात्रों ने एक आवेदन प्रधानाचार्य को देते हुए कहा कि आर्ट्स काउंटर में एक दलीय पक्ष से जुड़े छात्र संगठन के छात्रों द्वारा एक साथ सभी नामांकन फॉर्म भरके आर्ट्स काउंटर पर जमा कर लिया जाता है और आर्ट्स काउंटर क्लर्क से मिलीभगत कर जमा किये गए फॉर्म का रसीद कटा लिया जाता है,और दूर दराज से आये हुए छात्र/छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता है,क्योंकि वो रुपया देने में असमर्थ है।

बताया गया कि आर्ट्स काउंटर कलर्क चुनाव में अहम भूमिका में रहते है। आगामी होने वाले चुनाव में धांधली भी हो सकता है ABVP के छात्रों ने बताया कि उक्त मामले में पहले रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी को 15-11-2019 को आवेदन दिए थे मौजूद छात्र ब्रजेश कुमार ,भयंक कुमार,विकाश कुमार पोद्दार ,संजीत जयसूर्या,निशेप कुमार,विवेक ,रामसेवक ,अनुपम कुमार सभी छात्रों ने मिलकर प्रधानचार्य को आवेदन दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट