स्कूल परिसर व आसपास तंबाकू खाने वाले शिक्षक होगे मुअत्तल -डीएम पालघर

पालघर ।। जिले में स्कूलों एवं उसके हद के दो सौ मीटर यार्ड के आसपास परिक्षेत्र में कोई शिक्षक तंबाकू खाते पकड़ा जाता है तो उन्हें मुअत्तल करने की कार्यवाही का साफ ईशारा पालघर जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे ने  की है।

पालघर जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विषयों को लेकर मंगलवार को आयोजित जिलास्तरीय समन्वय बैठक के दौरान साफ लहजे में तंबाकू नियंत्रण को लेकर संबंधित अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों को मुअत्तल करने का आदेश दिया। पालघर जिले को सौ प्रतिशत तंबाकू मुक्त करने की मंशा को दुहराते सख्त कदम उठाते हुए स्कूल के आसपास के ईलाके को तंबाकू मुक्त करने की बात की।

ज्ञात रहें कि आज भी स्कूलों के आसपास के ईलाकों में तंबाकू जन्य पदार्थों की विक्री धडल्ले से जारी है।यही नही कुछेक शिक्षक आदत से मजबूर है और तंबाकू बिना रह पायेंगे ऐसा मुश्किल जान पड़ता है। लेकिन जिलाधिकारी की ओर से खबरदार खरने के बाद कार्यवाही लाजिमी है।

 आयुष्मान भारत योजना को तेजी से कार्य करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने के उद्देश्य से 15 दिवस पश्चात जिला शल्य चिकित्सक एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ चर्चा करने की बात जिलाधिकारी ने की।

बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डाँ. कंचन वानेरे, अति.जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. मिलिंद चौह्वाण,डाँ. संतोष चौधरी,अति. जिला शल्य चिकित्सक डाँ. राजेंद्र केलकर महिला व बाल विकास अधिकारी राजेंद्र पाटिल, सभी तालुका स्वास्थ्य अधिकारी, वसई विरार महानगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट