
कोरोना का पहला पाँजिटिव केस बोईसर में मिलने से लोग हतप्रद
- Hindi Samaachar
- Apr 27, 2020
- 7823 views
पालघर ।। कोविड-19 महामारी से संक्रमितों से बचाव को लेकर जारी लाँकडाऊन के दुसरे फेज के आखिरी सप्ताह जिले के औद्योगिक शहर बोईसर वासियों के लिए बड़ा ही अफसोसनाक खबर लेकर आया है।
प्रशासन के सजग व्यवस्था के बीच लाँकडाऊन को पालन कराने में जुटें पुलिस प्रशासन के लोगों के लिए चुनौती का सबब बनते एक युवक को कोरोना पाँजिटिव होने की सिहरन पैदा करने वाली पहली खबर बोईसर से आ रही है।
जानकारी मिल रही है कि औद्योगिक शहर बोईसर ग्रामपंचायत पश्चिम के चित्रालय रोड स्थित भीमनगर के पास दलाल टाँवर के निवासी एक युवक को कोरोना होने के लक्षण मिले होने के बाद नमूने के जांच रिपोर्ट आने से पाँजिटिव होना तय हुआ है। आ रही जानकारी के तहद प्रशासनिक अधिकारियों ने ईलाके को फौरन सील करना शुरू कर दिया है।साथ ही उसके संपर्क में आये करीब दो दर्जन से उपर लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
एक जानकारी के तहद बोईसर ग्रामपंचायत की ओर से समूचें ईलाके को पुरी तरह पांच दिन के सील किया जा रहा है।
रिपोर्टर