26/11मुबंई आतंकी हमलें में शहीद जवानों की 11 वीं बरसी पर पालघर पुलिस की रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा संपन्न

पालघर ।। 26/11मुंबई में आतंकी हमलें की 11 वीं बरसी पर शहीद पुलिस अधिकारियों, जवानों और नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु प्रत्येक वर्ष पालघर पुलिस द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहिदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए इस अवसर पर रक्तदान शिविर  में पुलिस कर्मियों बढचढकर हिस्सा लिया।

जिलामुख्यालय स्थित पालघर पुलिस स्टेशन में आयोजित शहिदों की बरसी पर रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस मित्र नागरिकों समेत 60 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया.।

●पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह समेत तमाम लोगों ने दी श्रद्धांजली●

स्वंय पुलिस अधिक्षक पालघर गौरव सिंह,पुलिस उपाधिक्षक (गृह)विश्वास वलवी,पालघर पुलिस स्टेशन प्रभारी डी.एस.पाटिल समेत सहयोगियों में इंडियन मेडिकल एशोसिएशन बोईसर शाखा,कै. रतिलाल देवजी चौह्वाण चेरिटेबल ट्रस्ट एवं श्रीकांता हास्पिटल मेटरनिटी एवं चाईल्ड केयर के प्रमुख डाँ. राजेंद्र चौह्वाण ने बारी-बारी से शहिदों के लगे फोटोज पर पुष्पांजलि देते हुए भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।जनपद के वालिव पुलिस स्टेशन में  आयोजित 26/11 की आतंकी हमलें में शहिदों की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा में तमाम पुलिस कर्मियों की ओर से पुष्प चढाकर भाववीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

यहां आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस उपाधिक्षक वसई विजयकांत सागर,उपविभागीय पुलिस अधिकारी नालासोपारा मांडवे,उपविभागीय पुलिस अधिकारी वसई अश्विनी पाटिल,वसई पुलिस स्टेशन प्रभारी पुकले,मणिकपुर,विरार,तुलिंज, वालिव,अर्नाला के पुलिस स्टेशन के प्रभारियों ने भाग लिया।

◆पुलिस उपाधिक्षक विजयकांत सागर ने 10वीं बार की रक्तदान●

वसई पुलिस उपाधिक्षक विजयकांत सागर सहित 32 पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों ने रक्तदान किया। पुलिस उपाधिक्षक विजयकांत सागर ने मीडियाकर्मियों से बाचतीत में बताया कि यह मेरा 10 वाँ रक्तदान है।हर वर्ष आतंकी हमले में शहीदों की याद में रक्तदान करते आ रहा हूं। उन्होंने फर्क से कहा कि मेरे खून का एक - एक कतरा देश सेवा भारत माँ की रक्षा में लगे सपूतों के लिए कुर्बान रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट