
ताजपुर के लाल के शानदार प्रदर्शन पर लोगों में हर्ष व्याप्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 30, 2019
- 319 views
राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
ताजपुर ।। काला-संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में 28 नवंबर को मधेपूरा में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर फोर्टीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सिवान को हराकर विजय प्राप्त करने वाले समस्तीपुर क्रिकेट टीम में ताजपुर के लाल साहिल के शानदार प्रदर्शन को लेकर खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
खेल प्रेमियों के द्वारा खेल मैदान से लेकर चौक-चौराहों पर साहिल के शानदार प्रदर्शन की चर्चा है। खेल प्रेमियों ने बताया कि एक बार फिर साहिल ने ताजपुर का सिर उंचा किया है। कई सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्था, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद ने साहिल को सहयोग करने की पेशकश की है ताकि मोतीपुर के सामान्य परिवार से आनेवाले बंदना सिंह एवं सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र साहिल अपने खेल से ताजपुर, समस्तीपुर, बिहार के साथ ही देश का भी नाम उंचा कर सके।
रिपोर्टर