हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 06, 2019
- 480 views
HYDERABAD: इस वक्त की बड़ी खबर हैदराबाद से आ रही है, जहां वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास हुआ. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने चारों को एनकाउंटर में मार गिराया. चारों आरोपी 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड में थे. 4 दिसंबर को इस केस की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन किया गया था.
आपको बता दें कि 27 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने बर्बरता की हद को पार करते हुए पीड़िता का मर्डर कर उसे जला दिया था. महिला डॉक्टर से हैवानियत करने के बाद चारों आरोपियों ने पहले डॉक्टर की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद रेप पीड़िता के शव को जला दिया गया था. हैदराबाद की इस रेप और मर्डर की घटना के बाद से पूरा देश गुस्से में था.
पूरे देश में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था. महिला डॉक्टर के पिता ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की थी. पीड़िता के पिता का कहना था कि अपराध करने वालों की उम्र बेहद कम है, लेकिन उन्होंने बड़ा काम किया है. वे अपराधी हैं और उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए. पीड़िता की मां ने मांग की थी कि बेटी को जिस तरह से जलाया गया उसी तरह अपराधियों को भी जलाया जाए.
रिपोर्टर