अपहृत शिक्षक की धारदार हथियार से हत्या-ग्रामीणों मे भय का माहौल


चकाई ।। बिते बुधवार की शाम से अपहृत चकाई शैक्षणिक अंचल के उत्तक्रमित मध्य विधालय उरवा के प्राथमिक शिक्षक मो हातिम पिता स्व सुभानी मियां साकिन गरही सौतारी को  बिते बुधवार की शाम अपहरण के बाद वृहस्पति की रात धारदार हथियार से  हत्या कर दिए जाने का समाचार है।शिक्षक कि अगवा कर हत्या किए जाने का शक बकौल थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी गरही गांव के मो परवेज,मो रईस,मो असलम,मो ईजयाम,एवं मो सत्तार पर किया जा रहा है, वैसे मामले की छानबीन की जा रही है, मामले का दुध का दुध और पानी का पानी सामने आ जाएगा।जो भी लोग इस हत्या के जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारों ने शिक्षक मो हातिम की लाश तीन टुकड़े काट डाला था।ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक हातिम की हत्या जमीन विवाद मे हुआ है।मो हातिम की हत्या उनके घर से 200 मीटर की दुरी पर गरही कब्रिस्तान के पास कर दी गई थी, ग्रामीण भारत बताते है कि मृतक मो हातिम के चार बेटे है,मो हातिम की हत्या से उनके घर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट