
बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग पर भाकपा माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च ।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 07, 2019
- 311 views
राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर
समस्तीपुर ।। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप बाबरी मस्जिद विध्वंस के तमाम दोषियों को सजा देने,
प्रज्ञा सिंह ठाकुर, साक्षी महाराज का सांसद सदस्यता खत्म करने की मांग को लेकर बाबरी विध्वंस की बरसीं पर भाकपा माले ने शहर के मालगोदाम चौक से सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला।
माले कार्यकर्ता अपने हाथों में झंडा- बैनर लेकर मांगों से संबंधित आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेशन चौक पहुंचकर मार्च के बाद सभा का आयोजन किया।
अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने किया। जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार,फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, रामकुमार, इनौस के आशिफ होदा, नौशाद तौहिदी,अरशद कमाल बबलू,संतोष कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता,मनोज साह, सुरेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया।
माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि अदालत हाल के फैसले में बाबरी विध्वंस के दोषियों पर मुकदमा जारी रखने की बात कही है। वर्षों हो गए कच्छप गति से मुकदमा चल रहा है। भाकपा माले मांग करती है कि इस मुकदमे की स्पीडी ट्रायल चलाकर बाबरी विध्वंस के तमाम दोषियों को तत्काल सजा दी जाए। देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने पर रोक लगे। राजनीतिक दलों के द्वारा धर्म का राजनीति में प्रयोग पर रोक लगे। कार्यकर्ताओं ने मौके पर अंबेडकर के योगदान की भी जमकर चर्चा करते हुए उसपर अम्ल करने की नसीहत दी गई।
रिपोर्टर