डी वी के एन कॉलेज में राउंड ट्रैक का हुआ उद्घाटन ।

राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर 

 विभूतिपुर ।।  प्रखंड अंतर्गत अवस्थितडी बी के एन कॉलेज नरहन के खेल परिसर में जो ग्रामीण द्वारा निर्मित , राउंड ट्रैक का उद्घाटन विभूतिपुर थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र भारती , पूर्व प्रधानाचार्य श्यामा प्रसाद  , युवा के प्रखंड अध्यक्ष क्रांति एवं छात्र जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया  

इस मौके पर थाना अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी गणमान्य एवं छात्रों ने राउंड ट्रैक पर दौर भी लगाई  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट