
देश ना गीता से चलता है ना कुरान से देश चलता है तो बाबा साहब के संविधान से - मनोज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 07, 2019
- 853 views
राम कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर
विभूतिपुर ।। प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड शख़्या-05 के राम टोल में समाज सेवी देव नरायण राम के आवासीय परिसर में बाबा साहब भीम राव अम्वेदकर जी का पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवश रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता वैश्य पौद्दार महासभा के प्रदेश कोशाध्यक्ष श्याम सुंदर पौद्दार ने एवं संचालन समाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने किया। इस कार्यक्रम मे बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए पप्पू कुमार ने कहा कि बाबा साहब हम लोगो एक संविधान रुपी हथियार दिया है । जिसके माध्यम से हम सभी गलत कार्यो का विरोध करने का हक हमे मिला हुआ है । केवल हम लोको को उसकी जानकारी रखना है , और अपने जीवन में अमल करने का जरूरत है। अपने संबोधन में आगे कहा कि बाबा साहब का कहना था कि शिक्षित बनो, सगठित रहो, सघर्ष करो ।
वही मनोज कुमार ने अपने संचालन के दौरान कहा कि "देश न गीता से चलता न कुरान से चलता , देश चलता है तो बाबा साहब के संविधान से चलता है। इस कार्यक्रम में उड़ीसा राज्य से वैशाली जिला के देशरी प्रखंड में सामाजिक कार्यो के प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे लक्क्षमी कांत मंडल जी संजीत साहनी, मोहमद दाऊद, पथ निर्माण विभाग के सहायक ईअभियंता रमेश जी रोजगार सेवक कपिलदेव ताती जी ,दशरथ राम,मुनिलाल राम ,मन-टन राम, समेत काफी सख्या में महिलाएं एबं बच्चे बाबा साहब के पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
रिपोर्टर