7 वर्षीय छोटू कुमार कि गड्ढे में डूबकर हुई मौत



जमुई ।। जिले के चकाई थाना अंतर्गत अंडिडीह गांव के राजेंद्र यादव उर्फ राजो के 7 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपनी मां कलवा देवी के साथ खेत में गया था ।


 बताया जाता है कि राजेंद्र यादव उर्फ राजो की पत्नी कलवा देवी धान काटने अपने पुत्र छोटू के साथ गई थी । कलवा देवी धान काट रही थी छोटू कुमार खेल रहा था खेलने के दरमियान खेत के बगल में ही गड्ढा नुमा कुआं था । जिस कुएं मैं खेलने के दौरान 7 वर्षीय छोटू कुमार गिर गया । धान काट रही कलवा देवी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौरे काफी मशक्कत के बाद छोटू कुमार को गड्ढे से निकाला गया । लेकिन तब तक उसकी मौत डूबने से हो गई थी मां कलवा देवी का रो रो कर बुरा हाल है अपने बेटे के शव से लिपट कर रोते-रोते बेहोश भी हो जाती है । इस घटना से पुरे इलाके का माहौल भी गमगीन हो गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट