अखिल भारतीय बिधर्थी परिषद के द्वारा मिशन साहसी का विधिवत उदघाटन

जमुई ।। खैरा प्रखंड के मांगोबंदर  पंचायत में अखिल भारतीय बिधर्थी परिषद् के द्वारा मिशन साहसी का विधिवत उदघाटन किया गया मध्य विद्यालय मंगोबन्दर  में विवेकानंद जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्ज्वलन कर सैकड़ो छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया... जिससे कि दरिंदों और हैवान लोगों से हमारे छात्राओं खुद को सुरक्षित और सुरक्षा कर सकें इस उद्घाटन में सलाहकार के रूप में उदय कुमार मोदी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ऒर उद्घाटनकर्ता हमारे मांगोबंदर इकाई के अध्यक्ष शिक्षक रामानंद सर रहें..एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारदा पब्लिक स्कूल  के निर्देशक सोनू सर रहें और साथ ही साथ देव पब्लिक स्कूल के निर्देशक राजेश कुमार  उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही और साथ ही साथ हमारे मांगोबंदर इकाई के कार्यकर्त्ता गण:शशिकान्त   नीरज , ब्रजेश  ,पिंटू कुमार, सुनील कुमार मोदी , नीरज रावत, मोदी ,गोरेलाल सिंह, बिक्की जी राजन जी छोटु जी,पवन पांडे शोरभ पांडे, और हमारे छात्रा  बहना जो अपना बहुमुल्य समय दिये डेजी कुमारी ,बर्शा कुमारी ,सलोनी,अंजु ,नेहा,जुली, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इस अभियान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट