
शिक्षा से बड़ी संपत्ति कुछ भी नहीं - अमर राज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 10, 2019
- 417 views
चकाई से टेकनारयण कुमार
चकाई ।। सीआरपीएफ ने बोंगी,बरमोरिया के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया।इस दौरान हरनी गांव स्थित कुछ बच्चे अपने घर के बाहर रोटी व सब्जी जमीन पर रख कर खा रहे थे । सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमर राज की नजर उस बच्चे पर पड़ गईं. सहायक कमांडेंट ने जमीन खाना रखकर खा रहे बच्चों के पास पहुंचे और जमीन पर पेपर बिछाकर बच्चों को अपने भोजन के लिए रखे रोटी और सब्जी भोजन कराया।वही कमांडेंट ने बच्चों की गरीबी देखकर भावुक हो गए और बच्चों की माँ को दैनिक उपयोग की सामग्री में खाने के बरतन व खाने की समान व बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री खरीदने के लिए सहयोग राशि दी ।अभियान के क्रम सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमर राज ने लोगों से बेहतर समाज निर्माण में सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का उद्देश् क्षेत्र में शांति बहाल करना है। समाज की मुख्यधारा से भटके युवाआें के प्रति आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करे। इससे सबल राष्ट्र का निर्माण हाेगा. आगे कहा कि शिक्षा से बड़ी संपत्ति कुछ भी नहीं है।इसे काेई छीन नहीं सकता है।शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिससे नक्सलवाद काे दूर किया जा सकता है। उन्होंने आम लोगों से नक्सलियों का साथ नहीं देने की अपील की। वहीं ग्रामीणों से कहा कि बच्चाें काे हर राेज स्कूल भेजें।इस माैके पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
रिपोर्टर