
ताबड़तोड़ लूट, हत्या, रेप के बढ़ते ग्राफ से आम जनों में भय का माहौल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 11, 2019
- 298 views
रामकुमार ब्यूरो कि रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना आधार पुर पंचायत खादी भंडार चौक पर गौतम मिश्रा नामक नाम के व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली ।गौतम मिश्रा को गोली लगने से हुई मौत , वही अपाचे सवार अपराधी भागने में रहे सफल ।
बताया जाता है कि गौतम मिश्रा बुलेट से कहीं जा रहे थे के अपराधियों ने अपाचे से पीछा करते हुए गोली मार दी जिससे गौतम मिश्रा के मौत हो गई इस हत्याकांड पर रोष प्रकट करते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिला में कानून- व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है। ताबड़तोड़ हत्या- अपराध से लोग सहमें हुए है। जबतक एक हत्या की खबर पुरानी भी नहीं पड़ती,दूसरी, तीसरी, चौथी हत्या हो जाती है। माले नेता ने पुलिस प्रशासन से तुरंत इस हत्याकांड की जांच कर अपराधियों को पड़कर जेल भेजने की मांग की है ।
रिपोर्टर