
जदयू के पंचायत अध्यक्षों की बैठक विधायक रामबालक सिंह की उपस्थिति में हुई संपन्न
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 11, 2019
- 352 views
रामकुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
विभूतिपुर ।। प्रखंड के सिंघिया घाट दुर्गा स्थान के बगल में एक निजी संस्थान में पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई संपन्न ।
विभूतिपुर प्रखंड स्तरीय पंचायत अध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता अशोक पटेल ने एवं बिभूतिपुर विधायक रामबालक सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई इस बैठक मे सदस्यता अभियान एवं संगठन को मजबूत बनाने के विषय पर गहन विचार विमर्श किया गया ।इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए *विधायक रामबालक सिंह ने* वर्तमान मे नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की चर्चा की । सिंह ने बताया कि *नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्य को लेकर अब अन्य राज्यों में भी चर्चाएं होती है । एवं अब बिहार बासी को भी सम्मान की नजर में अन्य राज्यों में लोग देखते हैं ।*
इस प्रखंड स्तरीय पंचायत अध्यक्षों की बैठक के मौके पर जिला मीडिया सेल संयोजक राजीव मिश्रा , पार्टी बिहार प्रदेश सदस्य नरेश प्रभाकर , प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष तरुण सिंह , डॉ राम अशीष सिंह , सतनारायण महतो , कैलाश सिंह , वीरेंद्र सिंह , विश्वनाथ , विभूतिपुर मीडिया प्रभारी अशोक झा , आलमपुर कोदरिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र ठाकुर , विजय चौधरी , खखन झा , रामजतन महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रिपोर्टर