
बांका के सांसद गिरधारी यादव की माता जपती देवी का निधन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 11, 2019
- 364 views
चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट
चकाई ।। बांका के सांसद गिरधारी यादव की माता जपती देवी का निधन हो गया वह लगभग 90 वर्ष की थी उनका निधन आज पटना में हुआ परिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल 11 दिसंबर उनके अपने घर बरोदिया से लगी बदुआ नदी के डरवा घाट पर किया जाएगा
सांसद गिरधारी यादव के पिता धानु महतो रेलवे में कर्मचारी थे जिनका निधन काफी पहले वर्ष 1996 में ही हो गया था वे स्थाई तोर पर बांका तथा जमुई जिले की सीमा पर अवस्थित सिमर तल्ला टेलबा बाजार लगे बड़ोदिया गांव के निवासी हैं
परिवारिक सूत्रों ने बताया कि सांसद गिरधारी यादव की माता काफी समय से पुत्र के पटना स्थित आवास पर रह रही थी उनका स्वास्थ्य सम्मान था लेकिन काफी लंबी उम्र हो जाने की वजह से एकाएक आज चलते फिरते उन्होंने महाप्रयाण किया
उनके निधन से पूरे परिवार एवं रिश्तेदारों में शोक का माहौल है विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन से जुड़े नेताओं और चकाई विधायक का श्रीमती सावित्री देवी एवं विजय शंकर यादव दिया बनाने का काम किया कार्यकर्ताओं नेवी सांसद की माता निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीन श्रद्धांजलि दी है
रिपोर्टर