
अवैध रूप से कोयला लोड कर रहे ट्रक व ट्रैक्टर जब्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 11, 2019
- 416 views
चकाई से टेक नारायण कुमार
जमुई ।। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव के समीप कोयला तस्करी को जा रही ट्रक व ट्रैक्टर के जब्त करने में चकाई पुलिस सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह जिले से चकाई के रास्ते अवैध रूप से कोयला की तस्करी की जा रही है जिसपर त्वरित कर्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन बकसीला मुख्य मार्ग पर बेला गांव के समीप कोयला लदा ट्रक व ट्रैक्टर को रोक कर जांच की गयी तो आवश्यक दस्तावेज नही दिखा पाया जिसके बाद ट्रक बीआर 01 जीडी 6256 जिसपर 9 टन कोयला एवं
ट्रेक्टर न0 जेएच 11एक्स 3545 जिसपर 04 टन कोयला को बेला गांव से जप्त की गयी है. वहीं आगे की कर्रवाई की जा रही है.
रिपोर्टर