गर्म कपड़े दान कर कर गरीबों की मदद करे - रमेश

जमुई ।। सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए भारतीय बेरोज़गार पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने संपन्न लोगों  से उनके पुराने गर्म कपड़े गरीबों में वितरित करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने शहर के लोगों से अपील किया कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं को अपने आस-पास की झुग्गी झोपडिय़ों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपनी बचाव कर सकें। गरीबों असहायों की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा कि अभी शुरुवात में ही ठंड जोड़ पकड़ने लगी है कुछ दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इस स्थिति में शहर में  हजारों  गरीब लोग ऐसे हैं जो बिना गर्म कपड़ों के रह रहे हैं। समय रहते इस स्थिति को देखते हुए हमने  निर्णय लिया कि हम लोग आर्थिकरूप से संपन्न लोगों के घर-घर जाकर उनके पुराने गर्म कपड़े जरूरतमंदों को बांटने के लिए एकत्रित करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट