चकाई प्रखंड में पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न


चकाई से  टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई ।। जमुई के चकाई प्रखण्ड में हुए पैक्स चुनाव में चंद्रमंडी के पैक्स अध्यक्ष पद पर गिरधारी सा 7 वोट से विजय घोषित किया गया ।युक्त आशा के जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि चंद्र मंडी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 576 लोग ने अपना मतदान किया जिसमें गिरधारी साह को 199 लक्ष्मण दयाल को 192 देवेंद्र साह को 174 महादेव साहब को 93 अपने अपने मत को प्राप्त किया साथ ही 9 मत को अवैध घोषित किया गया है। वही चकाई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 967 लोग ने अपना मतदान किया जिसमें से नारायण गुप्ता को 639 कुसुम देवी को 245 नरेश वर्मा को 20 मत प्राप्त किया है साथ ही 63 मौत को अवैध घोषित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट