मनु महाराज ने अपने ही ऑफिस के मुंशी और सिपाही को भेजा जेल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 17, 2019
- 602 views
जमुई ।। डीआईजी मनु महाराज अपने खास अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने ही कार्यालय मैं तैनात मुंशी और सिपाही को गिरफ्तार कर मनु महाराज ने जेल भिजवा दिया. इन दोनों पर डीआईजी ऑफिस में आए एक फरियादी से वसूली करने का आरोप लगा था. डीआईजी मनु महाराज ने इस पूरे मामले की जांच कराई तो सिपाही कुणाल कुमार और सुजीत कुमार दोषी पाए गए ।
मुंशी और सिपाही के ऊपर की गई इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि 14 दिसंबर को एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि उनके कार्यालय में कार्यरत मुंशी और एक सिपाही ने रिश्वत की मांग की. डीआईजी की ओर से इस मामले में फौरन जांच करने का निर्देश दिया गया. जांच में मुंशी कुणाल कुमार और सिपाही सुजीत कुमार के ऊपर लगे आरोप सही साबित हुए ।
मुंगेर डीआईजी ने बताया कि दोनों ही पुलिसकर्मियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यालय में रिश्वत की मांग की जाती है. तो लोग उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं. ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्टर