जमुई कचहरी चौक पर जन अधिकार युवा परिषद जमुई की ओर से नीतीश कुमार का पुतला किया गया दहन

जमुई से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट

जमुई ।। बुधवार को जन अधिक्कार युवा परिषद जमुई जिला अविनाश प्रसाद सिंह उर्फ ( निशांत ) के नैतृत्व मैं बीते दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव जी को नीतीश कुमार बिहार सरकार के ईसारे पर नजर बंद हाउस अरेस्टिंग के खिलाप जिला मुख्यालय कचहरी चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया !

जिला अध्यक्ष ने कहा की नीतीश कुमार ये कायराना हरकत करना छोड़ दे नहीं तो उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा बिहार मैं हत्या बलात्कार डकेती की घटना बढ़ रहीं हैं ये C A A . N R C को लेकर लोगों मे उबाल हैं ! सरकार को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं हैं जन अधिकार पार्टी पप्पू यादव के नेतृत्व मैं लगातार बिहार के छात्र नौजवान युवा किसान और महिलाओं के लिऐ सड़क से सदन तक लड़ते आए हैं और बिहार हित के लिऐ गोली भी खाने को तैयार हैं ।

जिसमें मुकेश कुमार यादव, अजीत यादव, अभिषेक सिंह, चंदन यादव, नीरज कुमार, उमेश कुमार, रंजीत, राजा शर्मा, शौकत, पप्पू कुमार, सन्टु यादव सहित दर्जन समर्थक मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट