जमुई : चर्चित शिक्षक हत्याकांड में चकाई पुलिस को मिली सफलता , एक अभियुक्त जसीडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 19, 2019
- 622 views
जमुई (JAMUI) : चकाई प्रखंड के चर्चित शिक्षक हत्याकांड के एक आरोपी को चकाई पुलिस ने सोमवार को जसीडीह आरपीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | हालांकि अभी भी चकाई पुलिस मुख्य आरोपी के पहुंच से दूर है |
चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजहर गांव निवासी शिक्षक मो हातिम की हत्या में परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी | जिसमें एक अभियुक्त गंजहर गांव निवासी मो सतार को गिरफ्तार जसीडीह रेलवे स्टेशन से कर लिया गया |
गिरफ्तार अभियुक्त कहीं जाने हेतु झारखंड के जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतिजार कर रहा था | इस संबंध में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी | कि शिक्षक हत्याकांड का एक अभियुक्त मो सतार ट्रेन से कहीं जा रहा
उक्त सूचना के अलोक में जसीडीह आरपीएफ से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी | जिसपर आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया | जिसके बाद शिक्षक हत्याकांड के अनुसंधान कर्ता देवकुमार सिंह को भेजकर आरोपी मो सतार को चकाई थाना लाया गया |
वहीं थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि जल्द ही शिक्षक हत्याकांड में बचे अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी | विदित हो कि बीते 4 दिसम्बर को चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजहर गांव निवासी शिक्षक मो हातिम की अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था |
6 दिसम्बर को गंजहर गांव स्थित कब्रिस्तान के बगल से उसकी खून से लथपथ शव बरामद हुई थी.उसे गर्दन के पास गला रेत कर हत्या किया गया था | जिसके बाद शिक्षक के पत्नी ने गांव के ही मो0 परवेज, मो0 राइस , मो0 असलम, मो0 रिजवान एवं मो सतार पर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया था ।
रिपोर्टर