
बबिता गौरव बनी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर महिला की जमुई जिलाध्यक्ष
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 20, 2019
- 763 views
बिहार जमुई ।। 19/12/19 को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम माँझी के उपस्थिति में महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता पासवान ने श्री मति बबिता गौरव को जमुई का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया नियुक्ति पत्र खुद अपने हाथों से जीतन राम माँझी ने बबिता गौरव को देते हुए शुभकामनाएं के साथ पार्टी को आगे बढाने के लिए कई निर्देश दिए । इस अवसर पे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी०एल० वैश्य यंत्री , पटना पूर्वी युवा के जिलाध्यक्ष राजन राज उपस्थित थे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री मति बबिता गौरब ने कही की पार्टी ने जो कमान दिया है उसे निष्ठा पूर्वक से निभाएंगे जल्द ही सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी , बूथ स्तर पे सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत करेंगे , इधर जमुई में बबिता गौरव की महिला जिलाध्यक्ष बनने पर हम पार्टी के कार्यकर्ताओ में खुशी बधाई देने वालो में जमुई जिला महासचिव राज यादव ,किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव , दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवतहल मांझी ने कहा कि बबिता गौरव के पार्टी में आने से जमुई जिला पार्टी मजबूत होंगी ।
रिपोर्टर