CAA के विरोध में RJD का बिहार बंद कल, तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से की शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील

पटना ।। राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने 21 दिसंबर यानी कल बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद को सफल बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तेजस्वी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि अपने हक़-अधिकार, संविधान-लोकतंत्र के लिए अब नहीं लड़ेंगे तो कब लड़ेंगे? कल लोकतांत्रिक तरीक़े से शांतिपूर्वक बिहार बंद होगा. सभी साथियों से आग्रह है संवैधानिक तरीके से अपने क्षेत्र में बंद का समर्थन करें. आपको बता दें कि बंद में लोगों का आह्वाहन करने के लिए प्रचार भी किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग बंद के समर्थन में उतरे और बंद को सफल बनाएं.

इससे पहले बिहार बंद को लेकर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को चेताया भी है. तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग 21 को शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिरोध करेंगे और बिहार बंद करेंगे. पार्टी की ओर से भी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें। फिर भी अगर पुलिस ने किसी पर बल प्रयोग किया या नीतीश कुमार ने कुछ चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा.

आपको बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून पारित होने के बाद से ही राजद इसका विरोध कर रही है. इससे पहले पार्टी ने कानून के विरोध में गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना दिया था, जिसमें उन्होंने नागरिकता संसोधन कानून का जमकर विरोध किया था.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट