
झारखंड चुनाव परिणाम से पहले लालू का बयान- विधायक संभालिए, जोड़तोड़ का खेल होगा’
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 22, 2019
- 571 views
झारखंड ।। झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम कल सामने आयेगा। 81 सीटों वाली झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत होगी और जो एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी यह जादूई आंकड़ा छूती नजर नहीं आ रही है। शायद इसी वजह से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जोड़तोड़ की आशंका जतायी ।
झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम कल सामने आयेगा। 81 सीटों वाली झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत होगी और जो एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक बीजेपी यह जादूई आंकड़ा छूती नजर नहीं आ रही है। शायद इसी वजह से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जोड़तोड़ की आशंका जतायी है। रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि विधायकों को संभाल कर रखिए. लालू यादव ने इशारों में कहा कि जोड़-तोड़ का खेल शुरू होगा इससे पहले नए विधायकों को संभाल कर रखना होगा ।
खबर के मुताबिक शनिवार को लालू से मिलने पहुंचे रांची से झामुमो की प्रत्याशी महुआ माजी, राजद प्रदेश अभय कुमार सिंह, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह ने कहा कि वे काफी खुश हैं और झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने को लेकर भी पूरी तरह आश्वस्त हैं.राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि लालू यादव एक्जिट पोल में मिल रहे रुझानों को देख कर खुश हैं. लालू यादव ने जीत रहे विधायकों को एकजुट रखने का भी निर्देश दिया. मुलाकात के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह ने कहा कि जनता नतीजे पर अपना फैसला लिख चुकी है. अभी फैसले को रिजर्व रखा गया है. 23 दिसंबर को रिजल्ट के साथ महागठबंधन की सरकार बनने की पुष्टि हो जाएगी ।
रिपोर्टर