चंद घंटों में खुलेगा झारखंड के उम्मीदवारों के भाग्य का ताला
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 23, 2019
- 335 views
अखिल भारतीय समाचार न्यूज डेस्क ।। आगामी एक महीने से झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव का सोमवार कोे सुबह आठ बजे से मतगणना होने वाली है. राज्य में पांच चरणों में चुनाव हुआ था. कई दिग्गजों की भाग्य आज खुलने वाली है. झारखंड में सुबह आठ बजे से आज मतगणना होने वाली है. झारखंड में रघुवर की सरकार रहेगी या फिर किसी और की बनेगी. झारखंड में विधानसभा की सीटों की संख्या कुल 81 है बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होगी. कौन बनेगा मुख्यमंत्री चंद घंटों में पता चल जाएगा ।
झारखंड विधानसभा चुनाव में फैसले की घड़ी आन पड़ी है. सोमवार को मतदाताओं के फैसले पर आखिरी मुहर लगेगी. इस क्रम में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के भारी बंदोबस्तर किए गए हैं. तमाम काउंटिंग सेंटरों पर मॉक ड्रिल भी किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में स्ट्रां ग रूम की निगरानी में जुटे हैं. यहां मतगणना से जुड़ी हर गतिविधि को नजदीकी तौर पर परखा गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य भर के 24 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. पहले पोस्टरल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम के मतों की गणना की जानी है. यहां अलग-अलग 14 से 20 काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं. एक राउंड में अधिकतम 14 ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद रैंडम तर्ज पर वीवीपैट की पर्चियों से पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम के मतों का मिलान किया जाएगा. हर राउंड में में मतों की गिनती के बाद औपचारिक घोषणा की जाएगी ।
सोमवार को वोटों की गिनती के साथ ही जनता की अदालत में 1215 प्रत्याकशियों की किस्मनत का भी फैसला हो जाएगा. किसकी जमानत जब्त होगी, किसकी बचेगी, किसके सिर सजेगा ताज और किसकी बनेगी सरकार तमाम फैसले अब से चंद घंटे बाद सामने आ जाएंगे. सत्ताी रहने या बेदखल होने की प्रत्याबशा सबसे अधिक भाजपा के खेमे में देखी जा रही है. इस दौरान 29464 मतदान केंद्रों पर 41870 ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी. इस चुनाव में कुल 1215 उम्मीवदवारों में 1087 पुरुष और 127 महिला के साथ एक थर्ड जेंडर प्रत्याबशी भी किस्मवत आजमा रहे हैं. राष्ट्री य दलों, मान्यरता प्राप्त दलों के साथ ही 366 निर्दलीय उम्मीमदवार भी अपने भाग्यष बांचे जाने के इंतजार में हैं ।
इधर, राजनीतिक दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ जनता का पूरा सहयोग मिलने की बात भले की जा रही है, लेकिन अंदरुनी तौर पर हर दल में खलबली मची है. कुछेक नेता जीत के प्रति आश्वनस्तर दिख रहे हैं, तो कुछ ने बिलकुल चुप्पी साध रखी है. उम्मीतदवारों की हालत ऐसी है कि वे पूछने-कुरेदने पर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. सब शिद्दत से आज की रात गुजरने का इंतजार कर रहे हैं. इस बार चुनाव में कई सीटों पर रोचक मुकाबले की उम्मीाद की जा रही है. सर्वाधिक चर्चा मुख्यंमंत्री रघुवर दास और भाजपा के बागी सरयू राय की सीट जमशेदपुर पूर्वी की है, जहां झारखंड के वर्तमान सीएम की प्रतिष्ठाय दांव पर लगी है ।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यवक्ष हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट के दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं झारखंड विकास मोर्चा के अध्यरक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से चुनाव मैदान में हैं. आजसू के अध्यरक्ष सुदेश महतो की प्रतिष्ठाव भी सिल्लीम सीट पर फंसी है. इधर मतगणना के साथ ही तमाम एग्जिट पोल के आंकड़ों की भी परख होगी. जिसमें राज्यै में इस बार जोड़-तोड़ या बहुमत की सरकार का फैसला होगा ।
इधर, विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही उत्साहित समर्थक शहर के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर लगाने में जुट गये हैं. झामुमो नेता हेमंत सोरेन के समर्थन में लगे एक पोस्टर में अबकी बार हेमंत सरकार का दावा किया गया है. कुछेक जगहों पर जश्नी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, मिठाइयों व फूलों के लिए ऑर्डर भी दिए गए हैं. हालांकि, चुनाव में जीत को लेकर अब तक कोई भी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है. प्रत्याशी अपने-अपने उम्मीदवार के जीत के दावे कर रहे हैं, इसकी तैयारी में भी हैं लेकिन मिठाईयों व फूलों के लिए अब तक व्यापक स्तर पर ऑर्डर नहीं दिये गये हैं. इसके लिए सुबह के पहले रूझान का इंतजार किया जा रहा है ।
रिपोर्टर