‘लिखकर रख लीजिए जो हाल रघुबर दास का हुआ वही हाल नीतीश कुमार का होगा’ - बबीता गौरव

बिहार जमुई ।। झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झामुमो, कांग्रेस और राजद के महागठबंधन ने विधानसभा चुनावों में धमाकेदार जीत दर्ज की है. 81 सदस्यीय विधानसभा में जहां महागठबंधन ने बहुमत से ज्यादा 47 सीटें जीतीं, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा को सिर्फ 25 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा के 5 मंत्री हार गए.

झारखंड चुनाव परिणाम को लेकर बिहार की राजनीति भी गरम है     बबिता गौरव , हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से ० महिला मोर्चा की नवनियुक्त जमुई जिलाध्यक्ष बबिता गौरव ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम नीतीश कुमार चुनाव हार जाएँगे झारखंड में रघुबर दास का हुआ वही हाल 2020 में बिहार में नीतीश कुमार का होने वाला है.


वहीँ बबीता गौरव ने हेमंत सोरेन को AB न्यूज़ के माध्यम से बधाई दी है. उन्होनें इस जीत के लिए झारखंड की जनता को शुक्रिया कहा है ‘भाजपा के अहंकार की लंका में आग लगाने के लिए झारखंड की समस्‍त मतदाता बंधुओं को शुक्रिया. महागठबंधन के सभी विजयी प्रत्‍याशियों को भी बधाई. हेमंत सोरेन के नेतृत्‍व में अब झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा’.

बता दें कि झारखंड चुनाव में भाजपा का 65 सीटें जीतने का अभियान ध्वस्त हो गया. इसी के साथ महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर होने के बाद अब झारखंड भी भाजपा के हाथ से फिसल गया. एक साल में भाजपा ने पांच राज्यों (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और अब झारखंड) में सत्ता गंवा दी. झारखंड के बनने के 19 साल के इतिहास में कोई भी सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट