झारखंड में महागठबंधन की जीत पर बोली राजद विधायक सावित्री देवी

चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट 

बिहार चकाई ।। झारखंड राज्य में महागठबंधन को मिली महा जीत पर चकाई विधायक सावित्री देवी ने कहा है कि झारखंड तो झांकी है बिहार चुनाव अभी तो बाकी है उन्होंने कहा ह। कि झारखंड चुनाव के परिणाम से यह साफ हो गया है कि जनता को अधिक समय तक थोति जलील दे कर  गुमराह नहीं किया जा सकता है झारखंड चुनाव का परिणाम दुर्गामी असर बिहार में अगले साल होने वाले   चुनाव में भी देखने को मिलेगा यहां भी महागठबंधन की जीत होगी उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से महागठबंधन का एक एक नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित है हम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मै उत्साहित विकास होगा और सभी वर्ग के लोगों को उनका हक मिलेगा और विधायक ने कहा कि रघुवर सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जनता महंगाई बेरोजगारी लूट कांड अपहरण भ्रष्टाचार से स्त्रीतिथि थी । और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे जनता की बारी आते ही जनता ने अपना जनादेश दिया और आदिवासी पिछड़ी वर्ग के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों ने रघुवर सरकार को उखाड़ फेंका है विधायक ने हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहां की हेमंत सोरेन के सरकार में विकास होगी और अपने कामकाज को अच्छे ढंग से निभाएंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट