कड़ाके की ठंड और शीतलहरी की वजह से सभी स्कूल 4 जनवरी तक रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किया आदेश

झारखंड ।। देवघर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और भयानक शीतलहरी की वजह से जिले के सभी स्कूल को 4 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश देवघर जिला प्रशासन ने जारी किया है। देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के अलावा मदरसा और आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उच्चतर शैक्षणिक संस्थान को 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

बहरहाल, इसके अलावा बच्चों को सुरक्षा, बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों के समय परिवर्त्तन को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट