
युवा क्लब तुम्बापहाड़ के द्वारा आयोजित छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 04, 2020
- 260 views
बिहार ।। शुक्रवार को युवा क्लब तुम्बापहाड़ के द्वारा आयोजित छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ इस मैच के आयोजक अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जाबीर अंसारी,अध्यक्ष साबीर अंसारी,फ़ाहिम खातुन,इम्तियाज अंसारी सौजन्य से किया गया आज का फाइनल मैच चाईं बनाम घोरिकवा के बीच खेला गया जिसमें चाईं के टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमे चाईं के टीम ने कुल ग्यारह ओवर में अस्सी रन का लक्ष्य घोरिकवा टीम को दिया,घोरिकवा की टीम जवाबी पारी को खेलते हुए महज सात ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य पूरा किया और कप को अपने नाम किया इस मैथ में मैन ऑफ थे मैच का अवार्ड मो इस्तियाक अंसारी को दिया गया जिन्होंने मात्र चौदह बॉल पर 42 रन का शानदार स्कोर अपने टीम को दिया उन्हें मो इसत्याक अंसारी ने इनाम के तौर पर 51 रुपये का नगद इनाम भी दिया।मौके पर उपस्थित युवा समाजसेवी बिन्दु कश्यप के साथ मशहूर गायक अजय महान भी उपस्थित थे साथ ही मुखिया प्रत्याशी शम्भु रजक ने भी अपना वक्तव्य रखा तथा साथ ही साथ बिन्दु कश्यप तथा अजय महान के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता तथा उपविजेता को मेडल से सम्मानित किया गया और विजेता टीम को कप दिया गया। मौके पर ग्रामीणों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।मैच के बाद अजय महान ने अपने गानों के द्वारा दर्शकों तथा खिलाडियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रिपोर्टर