
पत्रकार को मिली जान मारने की धमकी, थानाध्यक्ष से लगाई सुरक्षा की गुहार।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 04, 2020
- 345 views
रामकुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
पंकज आनंद कि रिपोर्ट
समस्तीपुर ।। विभूतिपुर मे क्राइम खबर के पत्रकार अशोक कुमार को जान मारने की धमकी दी गई है। जिसको लेकर पत्रकार ने विभूतिपुर थाने को एक आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है दिए गए आवेदन में पत्रकार ने बताया कि विगत 1 जनवरी 2020 को शाम करीब 7:00 बजे पड़ोस के ही शशी रंजन कुमार डीजे साउंड बजा रहा था । जिससे खबर टाइप करने में परेशानी हो रही थी तो शशि रंजन कुमार को डीजे साउंड बंद करने को कहा । जिस पर शशि रंजन कुमार और तेजनारायण सिंह ने चार अज्ञात सहयोगियों के साथ मेरे दरवाजे पर गाली गलौज करते हुए आ धमके जिसका विरोध पत्रकार किया तो मार पीट करने पर उतारू होकर , जान मारने की धमकी दिया
पत्रकार पूरा परिवार समेत भयभीत हो गया जिसकी जानकारी तुरंत थानाध्यक्ष को दीया। थानाध्यक्ष भी सूचना पाकर तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच गए तब जाकर पत्रकार को होश आई।
दिये आवेदन में यह भी कहा गया है । कि तेजनारायण सिंह और शशि रंजन कुमार के यहां शराबियों का अड्डा बना रहता है । एवं असामाजिक तत्व के लोग भी है जो खुद या अपने सहयोगियों से कोई भी अनहोनी घटना करवा सकता है
विदित हो कि पत्रकारों पर हमला दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । जो 2 वर्ष पूर्व पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की भी हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। अब यह देखना है कि पत्रकार पर हमला करना चौथे स्तंभ पर हमला करना है तो पुलिस करवाई क्या कर रही है।
रिपोर्टर