बहुत दिनो के बाद गाँव के लोग हाथी को बनाया अपना सवारी

 चकाई से संवाददाता  टेक नारायण कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। झाझा क्षेत्र के अंतर्गत बाराजोर रोड होते हुए कावर रोड से होकर लक्ष्मीपुर रोड होते हुए एक विशाल हाथी का आगमन हुआ जिसे गजानन कहा जाता है हाथी के साथ कई महात्मा पुरुष भी शामिल थे जो कि पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरा नाम भोला दास एवं हाथी का नाम  बोलपन मौसम मध्य प्रदेश से होते हुए अब गंगासागर को जाऊंगा और रास्ते में जितने भी गांव मिलेंगे वहां पर बच्चों को हाथी पर खिलाते कूदाते हुए गंगासागर जाऊंगा माही मौके पर उपस्थित कई ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे जो कि अति उत्सुक एवं खुशी मना रहे थे कि  नया साल का दिन मैं हाथी पर चढ़कर खुशी मना लूंगा और जश्न मना लूंगा जिससे बच्चों के माथे पीते अति उत्सुक होकर सभी अपने अपने बच्चों को हाथी पर चढ़ाने के लिए एक कतार में खड़े हो गए थे माही मोहन यादव अनिल यादव रामू दास मोहम्मद आसिफ एवं और कई महिला मौके पर उपस्थित थी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट