झाझा में हुआ सोहराय मिलन समारोह का आयोजन


जमुई /झाझा ।। झाझा के रेलवे स्टेशन क्लब में सोहराय मिलन समारोह का हुआ आयोजन । जिसका आयोजन क्रता बिंदु सोरेन थे। जिसमें मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व भवन निर्माण मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष दामोदर रावत जी थे जैसे कि सोहराय संथालियों का मुख्य पर्व है सोहराय का अपना एक विशेष ही महत्व है सोहराय प्राकृति का पर्व है यह भाई - बहनों के प्रेम का पर्व है । नए वर्ष के नए फसल एवं हरियाली के लिए यह पर्व मनाया जाता है । इस पर्व की और भी कई मान्यताएं हैं । इस मान्यताओं से ऊपर प्रकृति के लिए खासतौर से सोहराय पर्व मनाया जाता है यह पर्व 3 जनवरी से 13 जनवरी के बीच मनाया जाएगा। झाझा स्टेशन क्लब में पहली बार सोहराय पर्व मनाया गया ।  जिसमें करहरा मुखिया अरुण प्रसाद यादव, डब्लू पासवान, मुनेश्वर सोरेन, किशोर मुर्मु जदयू जिला परिषद अब्दुल कयूम, बुधदेव सोरेन, जेठा हैम्रम, किसुन मुर्मू, सुन्नी हैम्रम आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे कार्यक्रम में बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें बहुत दूर से भी कलाकार आए हुए थे । जिसमें उत्तरी बिहार, दक्षिणी बिहार, बंगाल, झारखंड आदि के कलाकार मौजूद थे। जिन्होंने अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया जदयू जिलाध्यक्ष दामोदर रावत ने सोहराय पर्व पर सबको बधाई दी एवं झाझा में प्रत्येक वर्ष मनाने का आग्रह किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट