
केंद्र सरकार और राज्य सरकार का हुआ पुतला दहन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 05, 2020
- 286 views
जमुई / झाझा ।। प्रदेश राजद के निर्देश पर सीसीए , एवं एनआरसी के विरोध में महागठबंधन कि नेताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का पुतला दहन दुर्गा मंदिर चौक के पर अशोक स्तंभ के पास झाझा मे किया। पुतला दहन का मेन उद्देश्य एनआरसी और सीसीए का विरोध था । साथ ही राज्य सरकार के कई कार्यों में नाकामी भी मुख्य मुद्दा रहा, वक्ताओं ने कहा एनआरसी ओर सीसीए की कोई जरूरत देश को नहीं थी लेकिन देश के लोगों पर इसे जबरदस्ती थोपा जा रहा है। यह भी नोट बंदी की तरह देश को रसातल में ले जाने वाली कसरत साबित होगा। पुतला दहन में मुख्य रूप से आरजेडी युवा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव विनोद यादव, कांग्रेस नेता धर्म देव यादव, कांग्रेस नेता एनुल हक, कांग्रेस नेता मनीष कुमार, पंचायती राज संगठन के राजेंद्र यादव, कामदेव यादव, सरफराज अहमद, प्रिंस कुमार, गौरीशंकर यादव, डिस्की गुप्ता आदि और भी बहुत सारे लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर