27 वर्षीय महिला की मौत से पसरा गांव में मातम


मृत महिला के पिता ने ससुराल बालों पर दहेज उत्पीड़न का कराया प्राथमिकी दर्ज 

महिला के गले पर काला निशान, दो महीने की गर्भवती थी 

महिला पुलिस ने मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बगहा ।। जिला अन्तर्गत बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत अंतर्गत हरिया कोट गांव में एक महिला की मौत से पूरे गांव    में मातम बसरा रहा। समाचार के मुताबिक 27 वर्षीय मृत महिला सुशीला देवी की शादी दो साल पूर्व हरिया कोट गांव निवासी मनोज यादव पिता सुरेश यादव ग्राम हरिया कोट थाना बाल्मीकिनगर में हुई थी। मृत महिला के पिता ने लिखित आवेदन में बाल्मीकिनगर थाने में आवदेन देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की मौत दहेज उत्पीड़न के चलते की गई है।मृत महिला के पिता शंकर जाधव ने आवेदन में लिखा है कि उसकी लड़की दो माह की गर्भवती थी। उसके ससुराल वाले मेरी बेटी से हमेशा दहेज में कुछ ना कुछ मांगा करते थे। मेरी बेटी ने इसके लिए कई बार हमसे शिकायत भी की हुई थी।महिला के पिता शंकर जाधव ने सुशीला देवी के पति, सास और सुसर पर अपने बेटी के मौत को लेकर दहेज प्रथा का मामला प्राथमिकी दर्ज कराया है।इस मामले में बाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एवं मृत महिला के पिता के आवेदन पर एसआई अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मरी हुई महिला के लाश को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार उसके गले पर काला निशान देखा गया।फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाल्मीकिनगर थाना में सुशीला देवी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट