मकर संक्रांति के अवसर पर तिलकुट की खरीदारी के लिए झाझा बाजार में रही भीड़भाड़

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साव की रिपोर्ट 

(जमुई) झाझा ।। पूस माह में सूर्य के मकर राशि पर आने के बाद मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है । वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के 14 या 15 में दिन पड़ता है । इस दिन सूर्य धनु राशि से कर्क राशि में प्रवेश करते हैं। मकर सक्रांति को लेकर चूड़ा तिलकुट एवं तिल की खरीदारी को लेकर झाझा बाजार में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिला। बाजार में मकर संक्रांति को लेकर दुकानदारों द्वारा पूर्व से तिल का तिलकुट बनाना शुरू कर दिया जाता है । बाजार में तिलकुट की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी  और झाझा का तिलकुट दुसरे राज्यों में भी सबसे प्रसिद्ध है । उसके खरीदारों की नम्बर लगी है साथ ही साथ सब्जियों का भाव आसमान छू रहा है। वहाँ तिलकुट की मांग बढ़ जाने से खरीदारों  को घंटो इंतज़ार करना पड़ रहा है। सदियों से चली आ रही इस हंसी खुशी, हर्ष, उल्लास का त्योहार हिन्दुओ का प्रमुख पावन पर्व में से एक है ज्योतिष सास्त्र के अनुसार 14 जनवरी दिन मंगलवार रात्रि 2:07 मिनट में मकर संक्रांति का आगमन होगा इसलिए मकर संक्रांति 14 जनवरी नहीं बल्कि 15 जनवरी दिन बुधवार शाम 8:00 बजे तक मनाई जाएगी । मकर संक्रांति के दिन छोटे-छोटे बच्चे हर्ष उल्लास के साथ स्नान आदि पूजा अर्चना कर पहला निवाला तिल, गॉड, दही चूड़ा आदि खाकर शुरू करते हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट