साइबर अपराधियों के गैंग का उद्भेदन, सरगना सहित 8 लोग गिरफ्तार जबकि 25 मोबाइल,1 टैब, 9 सिमकार्ड और 5.36 लाख रुपए जब्त

देवघर से पप्पू कुमार यादव की रिपोर्ट

देवघर ।। देवघर जिला के साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गैंग का उद्भेदन किया है। इस गैंग के सरगना सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास 25 मोबाइल,1 टैब, 9 सिमकार्ड और 5.36 लाख रुपए जब्त किया गया है। इस बाबत देवघर एसपी एनके सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात साइबर थाना की पुलिस ने खागा थाना क्षेत्र के रघुवाडीह  कुशमाहा गांव से छापेमारी कर साइबर अपराधियों के गिरोह के सरगना गुरुदेव मंडल समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में सोमवार देर रात्रि साइबर पुलिस द्वारा खागा थाना क्षेत्र से छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम खागा थाना क्षेत्र के रघुवाडीह निवासी गुरुदेव मंडल, मिजाइल अंसारी, भीम मंडल, राजेश मंडल, कुशमाहा गांव निवासी विजय महतो, अजय महतो, समीर मंडल और गणेश मंडल बताया गया है।  

बहरहाल गिरफ्तार साइबर गैंग के अपराधियों द्वारा देवघर के रहने वाले मेडिकल छात्र शुभम शांडिल्य के बैंक खाते से 50 हजार रुपए की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी थी। पीड़ित शुभम शांडिल्य ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर साइबर थाने में कांड संख्या 62/19 के तौर पर दर्ज किया गया था। उसी क्रम में सोमवार देर रात छापेमारी कर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट