समस्तीपुर में दर्दनाक हृदय विदारक ट्रेन हादसे में 5 की गई जान दो की हालत गंभीर

बिहार के समस्तीपुर से जिला ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट अखिल भारती समाचार

समस्तीपुर ।। समस्तीपुर से सहरसा चलने वाली ट्रेन नंबर 63 348 पैसेंजर ट्रेन कि चपेट मे ईख लदे बैलगाड़ी के आने से 5 लोगों कि मौके पर ही मृत्यु हो गई । जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई ।

घटना के बारे में प्रत्यक्ष लोगों ने बताया कि उक्त ट्रेन समस्तीपुर से सहरसा जा रहे बरईपुरा होल्ट के आगे और हसनपुर जंक्शन से पीछे शकरपुरा महुआ गुमटी को ईख लदे बैलगाड़ी गुमटी को पार कर रही थी । दुर्भाग्यवश गाड़ी उलार हो जाने के क्रम में फंस गई और उसी समय ट्रेन आ गई जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई । 

इस हादसे में 5 लोगो की मौके पर ही  कट फट जाने से मौत हो गई एवं दो अन्य घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया । जहां प्राथमिक इलाज  के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया ।

इधर इस हादसे में मारे गए दो युवक की पहचान बेगूसराय के रूप में की गई है बाकी तीन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट