एक महिला की ट्रेन से गिरकर हुई मौत

जमुई ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार कक रिपोर्ट

जमुई ।। रेलवे स्टेशन के ऑपलाइन ट्रैक पर तीन पुलिया से पहले एक महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मल्लेपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने मौके पर एसआई शिव कुमार सिंह एसआई विजय कुमार मांझी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजे दिया। ज्ञात हो कि स्थानीय बरियारपुर से महिला मार्केट सब्जी खरीदने के लिए बराबर रेलवे ट्रैक से ही मलयपुर बाजार आती जाती थी। बरियारपुर की महिला रीता देवी ने बताया कि यह डेड बॉडी हम लोगों ने कल शाम 3:00 बजे भी देखा है वह स्थानीय किसानों ने भी बताया कि महिला कल 3:00 बजे से ही गिरी थी। जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई थी। और स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से जीआरपी को फोन भी किया जा रहा था। थाना अध्यक्ष श्रीकांत रजक को पर वह इग्नोर करते रहें। जीआरपी थाना अध्यक्ष ने मलयपुर थाना अध्यक्ष को फोन करना मुनासिब नहीं समझा सभी ग्रामीणों से यह बोलकर पल्ला झाड़ लिया कि वह हमारे क्षेत्र में नहीं है मलयपुर थाना को फोन करिए। अपनी जिम्मेदारी उन्होंने नहीं समझी व मलयपुर थाना के एएसआई विजय कुमार मांझी चौकीदार और एसआई शिव कुमार सिंह ने जब लेडीस कैलाश को झाड़ियों से निकालकर किनारे पर रखा तो अनुमान लगाया गया कि वह एक सांथल महिला है शक्ल सूरत से पता चल रहा था । वह लेडीस विधवा बताई गई जो पीली साड़ी और आसमानी स्वेटर पहनी थी । यह घटना पोल संख्या 393/15 के 393/13 bh3 पुलिया के करीब घटी, महिला को सर में गंभीर चोट आई है जिस कारण उसकी मौत हो गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट