आवास योजना मे हो रही समस्याओ को लेकर बीडीओ ने समीक्षा बैठक का किया आयोजन


(जमुई) झाझा ।। शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन प्रखंड कार्यालय में किया गया। पंचायतो से प्रखंड कार्यालय मे आवास योजना की समस्याओ को पहुॅचते देख बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा हेतु एक बैठक ग्रामीण आवास कर्मियो के साथ किया। बैठक मे सर्वप्रथम अनुपस्थित ग्रामीण आवास कर्मियो से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये एक दिन का वेतन काट कर भुगतान करने का आदेश प्रखंड लेखापाल आवास योजना को दिया गया। वही बैठक मे ग्रामीण आवास सहायक को प्रधानमंत्री आास योजना वित्तीय वर्ष 16-17 एवं 17-18 एवं 2019-20 के अवशेष लाभार्थियो का लक्ष्य के विरूद्व शत प्रतिशत पंजीयन प्रथम किस्त का भुगतान इत्यादि अभिलंब करने हेतु निर्देश दिया। वही बीडीओ ने बोडवा पंचायत के स्वीकृति के पश्चात 84 लाभुक का भुगतान हेतु लंबित है। पूछे जाने पर वहाॅ के आवास सहायक ने बताया कि इसमे से कुछ लाभार्थी वित्तीय वर्ष 2016-17 के है और इसमे वित्तीय वर्ष 2019-20 स्वीकृति हो गया हैजिसपर बीडीओ ने इसमे सुधार करने की बात किया।इसके अलावे अन्य पंचायतो के भी आवास सहायक से हो रही समस्याओ के बारे मे जानकारी लेते हुये जल्द समाधान करने की बात उन्होंने कहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट