
बेनीपुर सरकारी डिग्री कॉलेज का वर्ग आरंभ 20 जनवरी से विश्वविद्यालय की टीम ने आज लिया कॉलेज का जायजा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 18, 2020
- 1008 views
बिहार दरभंगा ।। बेनीपुर स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज में 20 जनवरी 2020 से सत्र 2019-22 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन एवं वर्ग आरंभ करने के मद्देनजर विद्यालय में न्यूनतम आधारभूत व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। नामांकन और वर्ग संचालन से संबंधित रसीद, रजिस्टर, नामांकन फॉर्म, परिचय पत्र, बेंच-डेस्क आदि की व्यवस्था का जायजा लिया गया, जो संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी, बी.एम. कॉलेज, बहेड़ी के प्रधानाचार्य जो डिग्री कॉलेज के भी प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण पासवान निरीक्षण में शामिल थे। प्रधानाचार्य ने डीएसडब्लु को आश्वस्त किया कि कल तक वर्ग में सारे उपस्कर सजा दिये जायेंगे। वहीं आधारभूत संरचना के अभियंता ने कहा कि अविलम्ब प्राक्कलन बनाकर चाहरदिवारी का निर्माण कर लिया जायेगा। वहीं जांच में पाया गया कि छत के एक कोने में पानी जमता है। जिसकी लिखित सूचना आधारभूत संरचना इकाई को भेजने की सलाह डीएसडब्लु ने दी। सनद रहे कि बेनीपुर अनुमंडल में यह पहला डिग्री महाविद्यालय है, जो सरकारी है। सांसद गोपालजी ठाकुर जब बेनीपुर के विधायक थे, तो उन्होंने बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय में डिग्री कॉलेज खुलवाने का अथक प्रयास किया था। वैसे वे चाहते थे कि सम्बद्ध महाविद्यालय, बहेड़ा का ही सरकारीकरण हो जाय। लेकिन सरकार की नयी नीति आयी कि जिन अनुमंडल में सरकारी कॉलेज नहीं है, वहां डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी और 20 जनवरी से वर्ग आरम्भ होने की संभावना प्रबल हो गयी है।
रिपोर्टर