
नियोजित शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला का विरोध
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 18, 2020
- 353 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार साव की रिपोर्ट
(जमुई) झाझा ।। बिहार राज्य संघर्ष समन्यव समिति के आह्वान पर आज झाझा प्रखण्ड में नियोजित शिक्षकों के द्वारा मानव श्रींखला के विरूद्ध दर्जनों शिक्षकों द्वारा एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जिसकी अगुआई बिहार पंचयात नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार यादव ने किया शिक्षकों का जुलूस महात्मा गांधी हाई स्कूल से निकल कर उच्च विद्यालय केशोपुर तक गई पुनः वापस प्रखण्ड मुख्यालय झाझा में आकर सरकार विरोधी नारों के साथ समाप्त हो गई जुलूस के नेतृत्व कर्ता सुरेंद्र यादव ने कहा सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर श्रम शिक्षकों और जनता को मूर्ख बना रही है मानव श्रींखला के नाम पर करोड़ो अरबों का घोटाला होने वाला है सरकार जल जीवन हरियाली के नाम पर हम शिक्षकों और विद्यालय के बच्चों को लाइन में खड़ा कर अपना वोट बैंक की राजनीति कर रही है सरकार के पास इस तरह की योजनाओं के लिए पैसा है लेकिन शिक्षकों को देने के लिए पैसा नहीं है यहाँ तक कि ये घमंडी सरकार को हम शिक्षकों से बात तक करने की समय नही है।मौके पर उपस्थित झाझा प्रखण्ड कोषाध्यक्ष मो0 मासूम अंसारी ने कहा जब पटना में बाढ़ आई थी लोग मर रहे थे उस समय इनके पास कोई हेलीकाप्टर नही था जब चुनाव नजदीक आया तो सरकार हमलोगों को जल जीवन हरियाली के नाम पे मानव श्रींखला बना कर रोड पर खड़ा करना चाहती है जिसका हमलोग विरोध करते है जल जीवन हरियाली के लिए पेड़ पौधे और पानी की जरूरत है हर घर जल नल के नाम पे लाखों करोड़ों की लूट है जिस घर मे पानी की कोई आवश्यकता ही वहां रोड और नाले बिना मतलब के तोड़ कर पाइप बिछाई जा रही है ये सब जनता के पैसों का दुरुपयोग है हमलोग जल जीवन हरियाली के विरोध नही करते हैं लेकिन ये तरीका गलत है इससे पहले भी दो बार मानव श्रींखला दहेज और शराब मुक्ति के नाम पे बना लेकिन आज कँहा तक सफल है इसलिए हमलोग मानव श्रींखला का विरोध करते हैं कल रविवार का दिन है छुट्टी का दिन है हमलोग अपने अपने घरों में गावँ में और बच्चों जल जीवन हरियाली के बारे में बताएंगे और एक एक वृक्ष लगाएंगे लेकिन मानव श्रींखला में भाग नही लेंगे....जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव झाझा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज रंजन जिला प्रतिनिधि रामप्रवेश कुमार दीपक कुमार मोअज्जम अंसारी ललित कुमार श्रवण कुमार ललन कुमार अस्वनी कुमार करुणा कुमारी संकुल समन्वयक विनोद सिंह शगुफ्ता नाज शमीम अंसारी किशन कुमार प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर