वार्ड सदस्य के पति द्वारा लाभुकों से किया जाता था रुपये की वसूली

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ मिथुन कुमार 

(जमुई) झाझा ।। प्रखंड के अंतर्गत पंचायत पैरगाहा ग्राम भीखा का वार्ड नंबर 10 वार्ड सदस्य सुमा देवी का पति तेजनारायण यादव प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से 10000 से 20000 की रुपए सभी लाभुकों से वसूल करता था प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों ने झाझा वीडियो साहब को आवेदन देकर रुपए वसूली की सूचना दी गई तब जाकर इसकी खुलासा हुआ वीडियो साहब जब ग्राम भीखा पहुंचकर इसकी जानकारी ली तो कई ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य के पति द्वारा दबाव देकर किसी से 10000 तो किसी से ₹20000 की वसूली की जाती थी और खाता से भी निकासी किया जाता था जांचउपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मोहम्मद जुबेर आलम को पत्र लिखते हुए दिनांक 11/1/2020 झाझा ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को आदेश दिया कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर सुमा देवी वार्ड नंबर 10 के पति तेजनारायण मोहन यादव पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट