
मोटरसाइकिल छिनतई के प्रयास के दौरान चोरों ने की युवक की हत्या
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 22, 2020
- 360 views
देवघर ।। देवीपुर थाना क्षेत्र के झुन्डी पुलिया के समीप दो चोरों द्वारा देवीपुर थाना क्षेत्र के समलापुर निवासी 36 वर्षीय तकबुल अंसारी से मोटरसाइकिल छिनतई करने का प्रयास के दौरान लोहे के रॉड व पत्थर से मारकर तकबुल की हत्या कर दी। घटना के संदर्भ में मृतक के चाचा नौशाद मियां द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार मंगलवार को उनका भतीजा तकबुल अपनी मोटरसाइकिल से किसी काम से बुढ़ई जा रहा था। उसी दौरान अपराहन करीब 1:30 बजे जैसे ही वह झुन्डी पुलिया के समीप पहुंचा। तो वहां पहले से ही दो अज्ञात चोर अपनी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-15-टी-9440 खड़ी कर घात लगाकर मौजूद था। जैसे ही तकबुल वहां पहुंचा तो अज्ञात चोरों ने उसका मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास करने लगा। उसके द्वारा विरोध करने पर अज्ञात चोरों ने पत्थर व लोहे के रॉड से उसपर हमला कर दिया। घटना में उसके सर में गंभीर चोट लगी व वह जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इसी दौरान उसी रास्ते से जा रहे सहुद अंसारी, अंसार अहमद मोहम्मद अली और वह वहां पहुंचे। जबकि अन्य लोग भी वहां जमा हो गए। उसके बाद उन लोगों ने हल्ला करना शुरू किया तो बहुत से लोग वहां जमा हो गए। उसके बाद उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उक्त दोनों चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया और देवीपुर थाना की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद देवीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद वे लोग घायल अवस्था में तकबुल को लेकर एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचे। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने दावा किया है कि उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा छिनतई के क्रम में मारपीट करने की वजह से ही उनके भतीजे की मौत हुई है। मामले में मृतक के चाचा का लिखित बयान के अनुसार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
रिपोर्टर